Home News Business

निजी स्कूलों के पहले निरस्त आवेदनों को किया सरकार‎ ने अनलाॅक, फिर जांच कर ले सकेंगे बच्चों का दाखिला‎

Banswara
निजी स्कूलों के पहले निरस्त आवेदनों को किया सरकार‎ ने अनलाॅक, फिर जांच कर ले सकेंगे बच्चों का दाखिला‎
@HelloBanswara - Banswara -

    आरटीई में सरकार ने दी राहत } निजी विद्यालय नॉन आरटीई विद्यार्थियों के अनुपात में कर सकेंगे प्रवेश‎
    बांसवाड़ा‎ आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले‎ बच्चों व उनके अभिभावकों के‎ लिए राहत की खबर है। सरकार ने‎ आरटीई के कार्यक्रम को संशोधित‎ करते हुए राहत दी है। इसके तहत‎ निजी स्कूल 20 दिसंबर तक किए‎ गए नाॅन आरटीई छात्रों के अनुपात‎ में नियमानुसार आरटीई छात्रों को‎ प्रवेश दे सकेंगे। इसके लिए‎ निर्धारित तिथि तक जैसे-जैसे‎ नाॅनआरटीई छात्रों की एंट्री की‎ ‎ जाएगी, पोर्टल द्वारा स्वत: ही‎ वरीयता क्रम में आने वाले आरटीई छात्र संबंधित स्कूल के लाॅगिन में प्रवेश के लिए दिखने लगेंगे। यहां जरूरी यह है कि निजी स्कूलों को ‎ ‎ निर्धारित तिथि तक नाॅन आरटीई‎ छात्रों की एंट्री पोर्टल पर हर हाल में ‎ ‎ करनी होगी। ताकि वे आरटीई के‎ प्रवेश कर सकें। दूसरा महत्वपूर्ण‎ निर्णय यह लिया गया है कि‎ 2021-22 में आरटीई प्रवेश के‎ लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार ‎ ‎ आवेदन पत्र में करेक्शन की स्थिति में स्कूल द्वारा जांच करने के तहत गैर सरकारी स्कूल ने जो आवेदन‎ ‎ पत्र निरस्त किए थे, उन्हें सरकार ने‎ अनलाॅक कर दिया है। यानि स्कूल‎ पूर्व में भूलवश निरस्त किए गए‎ आवेदन पत्रों की नियमानुसार जांच‎ कर उचित कार्यवाही कर सकेंगे।‎ इसके साथ ही निजी स्कूल द्वारा‎ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त‎ दस्तावेज जो भी जरूरी हों,‎ आवेदनकर्ता से ऑफलाइन लिए‎ जा सकेंगे और इन दस्तावेजों के‎ आधार पर भी पूर्व में निरस्त किए‎ गए आवेदन पत्रों को स्वीकृत कर‎ सकेंगे।‎

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×