Home News Business

कडाणा बेक वाटर के माही नदी पर बनेगा पुल गड़िया-गलियाकोट की दूरी 9 किमी घटेगी

Banswara
कडाणा बेक वाटर के माही नदी पर बनेगा पुल गड़िया-गलियाकोट की दूरी 9 किमी घटेगी
@HelloBanswara - Banswara -

मुख्यमंत्री के राज्य सरकार के दाे वर्ष पूर्ण हाेने पर कडाणा बेक वाटर के माही नदी पर एक पुल की स्वीकृति जारी की है। करीब 38.07 कराेड़ की लागत से बनने वाले इस पुल से कसारिया गड़िया गांव काे सीधे गलियाकोट से जाेड़ा जाएगा। इससे अब बांसवाड़ा से आजंना, कालाकाेट हाेते हुए गलियाकोट से सीधे कसारिया गांव पहुंचेंगे।

जहां से चिखली, कुंआ हाेते हुए सीमलवाड़ा या फिर गुजरात पहुंच सकेंगे। कडाणा बांध के बेक वाटर में बसे लाेग पहले कसारिया, जसैला, ऊबली गांव के लाेगाें काे गलियाकोट जाने के लिए गरयिता, रातडिया हाेते हुए बड़गी हाेकर गलियाकोट पहुंचते थे। जहां से बांसवाड़ा या अन्य जगह पर पहुंचना पड़ता था। ऐसे में अब इस पुल के निर्माण के बाद करीब 9 किमी की अतिरिक्त यात्रा कम करनी हाेगी। लाेग अब कसारिया से गलियाकोट पुल से पहुंच सकेंगे।

गलियाकाेट पुल की तरह साधारण हाेगा निर्माण : गलियाकाेट पुल के निर्माण से बांसवाड़ा काे सीधा डूंगरपुर से जाेड़ दिया था। जिससे लाेगाें काे सागवाड़ा हाेकर अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ता था। इसी प्रकार माही कडाणा के किनारे बसे कसारिया, ऊबली, जसैला, चिखली के लाेगाें काे राहत देने के लिए करीब 375 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। 38.87 कराेड़ की लागत अाएगी। पुल काे साधारण पिलर सिस्टम पर बनाया जाएगा। जहां पर करीब 15 स्पान आएंगे। जाे 25 मीटर की दूरी पर हाेंगे। इसके अलावा पुल के दाेनाें ओर संपर्क सड़क का भी निर्माण कराया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×