Home News Business

गौ हत्या के केस में एक आरोपी गिरफ्तार:रात का अंधेरा होने के कारण दूसरे आरोपी भाग निकले, पुलिस पूछताछ के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी

Banswara
गौ हत्या के केस में एक आरोपी गिरफ्तार:रात का अंधेरा होने के कारण दूसरे आरोपी भाग निकले, पुलिस पूछताछ के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा पुलिस ने गो हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कुशलगढ़ डीएसपी श्यामसिंह चारण ने बताया कि एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला द्वारा अपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए गम्भीर प्रकृति के प्रकरणों में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश हैं। इसी अभियान में गिरफ्तारी हुई। कसारवाड़ी पुलिस थाना टीम ने गाय की हत्या करने वाला आरोपी रहेश पुत्र जेमा बारीया निवासी गोयका बारीया को गिरफतार किया गया।

मामला यह है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोयका बारीया गांव में जैमा पुत्र केरहींग के खेत में गोवंश की हत्या कर उसकी कटिंग की जा रही है। इस पर टीम तत्काल मौके पर पहुंची। खेत के कुंए पर पहुंचे तो कुछ व्यक्ति खुले खेत में मांस के टुकडे कर रहे थे, जो पुलिस जाप्ते को देख मौके से भागे। जाब्ते ने पीछा किया तो एक युवक पकड़ा गया जिसने नाम बारिया बताया। यह खेत उसके ही पिता का है। रहेश को मौके पर डिटेन किया गया। अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

शेयर करे

More news

Search
×