बांसवाड़ा| ठीकरिया क्षेत्र में सोमवार को एक बाइक सवार युवक को कुछ बदमाश जबरन अपने साथ ले गए। सूनसान जगह ले जाकर युवक से मारपीट कर मोबाइल व बाइक की चाबी छीन ली। युवक को घायल हालत में ही छोड़ दिया। राहगीरों ने युवक को देखा तो एमजी अस्पताल पहुंचाया। बाद में परिजनों को भी इसकी सूचना दी। घायल युवक ने खुद को घीवापाड़ा का सुनील पुत्र लक्ष्मण बताया। सुनील ने बताया कि वह बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में 6 से 7 अज्ञात बदमाश आए और उससे मारपीट की। परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी है।