Home News Business

खांदू व बाहुबली कॉलोनी के 5 हजार घरों में होली बाद पाइपलाइन  से पहुंचेगी रसोई गैस

Banswara
खांदू व बाहुबली कॉलोनी के 5 हजार घरों में होली बाद पाइपलाइन  से पहुंचेगी रसोई गैस
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर के घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब घरों में पाइपलाइन से गैस पहुंचेगी। दो महीने बाद खांदू और बाहुबली कॉलोनी क्षेत्र के 5 हजार घरों में पाइपलाइन के जरिये घरों तक पाइप नैचुरल गैस (पीएनजी) सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए गुजरात गैस कंपनी ने प्लांट लगाकर पाइपलाइन बिछा दी है।

अभी 300 घरों में गैस कनेक्शन हो चुके हैं, जबकि 2700 घरों में कनेक्शन के लिए डिमांड आई है। दावा है कि यह गैस सुरक्षित होने के साथ ही एलपीजी से सस्ती है। अभी कंपनी उन इलाकों में पाइप लाइन बिछा रही है जहां सड़क बनी नहीं है या फिर कच्चे रास्ते हैं। हालांकि सड़क की खुदाई के बाद उसकी मरम्मत भी कंपनी की ओर से की जानी है। शहर में पीएनजी सप्लाई के लिए घंटाघर और ओजरिया में प्लांट (डीसीएस) बनाए जा रहे हैं। गैस सप्लाई के लिए हर घर में मीटर भी लगाया जाएगा। कंपनी के अनुसार प्रत्येक दो महीने में गैस का बिल आएगा। इसे ग्राहक ऑनलाइन भी जमा करा पाएंगे।

कंपनी के क्रितेश प्रवीण भाई बताते हैं कि यह गैस 49 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से मिलेगी। कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को 5500 रुपए डिपोजिट कराने होंगे, जो रिफंडेबल हैं। इसमें यह सुविधा है कि गैस सिलेंडरों की तरह गैस कम, ज्यादा होने का कोई झंझट नहीं होता। अगर आप 2 महीने भी घर से बाहर हो तो उतने दिन का कोई बिल नहीं भरना पड़ेगा।

शेयर करे

More news

Search
×