Home News Business

सफाई अभियान; शहर में गंदगी दिखे तो 14420 पर कॉल करें

Banswara
सफाई अभियान; शहर में गंदगी दिखे तो 14420 पर कॉल करें
@HelloBanswara - Banswara -

शहर में अब सफाई को लेकर विशेष अभियान शुरू कर दिया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान के प्रदेश समन्वयक व बांसवाड़ा नगर परिषद के न्याय मित्र केके गुप्ता के निर्देश के बाद गुरुवार को सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार से विभिन्न वार्ड, पार्क, गंदी गलियों व सड़कों की साफ-सफाई शुरू कर दी है। कचरा जमा होने से जाम नालियों की सफाई की गई।

गुरुवार के पहले दिन मोहन कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि सीवरेज लाइन कनेक्शन के लिए टीम सक्रिय कर दी है और आगामी तीन दिनों में कनेक्शन शुरू हो जाएंगे। एक्सईएन पीएचईडी से वार्ता के अनुसार, दो टंकियों की सफाई शेष है, जबकि बाकी सभी टंकियों की सफाई पूरी कर ली है। जल्द ही सफाई का काम पूरा कर पेंटिंग कराई जाएगी। शिवजी की मूर्ति की सफाई पूरी हो चुकी है। लाइट और फाउंटेन का काम शुक्रवार तक पूरा कर दिया जाएगा। चौराहे पर पौधे बदले जा रहे हैं और ट्री गार्ड के पौधे आगामी दो दिन में आ जाएंगे।

सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव, होर्डिंग्स की प्रिंटिंग का काम भी जारी है। शिकायत कक्ष के लिए आयुक्त के मोबाइल नंबर सोमवार को जारी किए जाएंगे। फिलहाल टोल-फ्री नंबर 14420 शुरू कर दिया है। शिकायतों के लिए रजिस्टर भी बनाया है। शहरवासियों से प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करने के बाद उनका इसी दिन निस्तारण किया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×