Home News Business

युवक की हत्या के बाद मारपीट:युवक के घरवालों ने लड़की के परिजनों से की मारपीट, पुलिस ने 21 लोगों को किया डिटेन

Banswara
युवक की हत्या के बाद मारपीट:युवक के घरवालों ने लड़की के परिजनों से की मारपीट, पुलिस ने 21 लोगों को किया डिटेन
@HelloBanswara - Banswara -

जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के मुड़ासेल गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने हिंसक रूप ले लिया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए लड़की के परिवार पर हमला कर दिया। इसमें आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 लोगों को डिटेन किया है ।

खमेरा थानाधिकारी रमेश चंद्र सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 तारीख को मुड़ासेल के सिंगपुरा गांव में मनीष पुत्र वागजी का शव उनके घर में फंदे से लटका हुआ मिला था। इस घटना को लेकर मनीष के पिता ने खमेरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उनका आरोप था कि मनीष का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था और लड़की के परिवार ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी थी।

लड़की के परिवार वालों पर किया हमला

इसी बीच, 18 तारीख को रात मनीष के परिवार ने बदले की भावना पर लड़की के परिवार जनों पर हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या लगभग 30 से 40 थी। जिन्होंने जो भी हाथ आया उससे बुरी तरह पीटा। इस दौरान एक मकान में आग लगा दी गई और तीन अन्य घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया। इस हमले में चार लोग घायल हो गए, जिनमें संजय, अरविंद, कालू और जीवी शामिल हैं।

हमलावरों ने घरों में रखी तिजोरी से चांदी के जेवर और नकद राशि भी लूट ली। इस दौरान हमले से बचने के लिए लोगों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। कई परिवारजन चूल्हे पर बन रही रोटियां तक छोड़कर भागने को मजबूर हो गए।

कंटेंट- किशोर बुनकर खमेरा।

शेयर करे

More news

Search
×