Home News Business

चारों एसी बंद पड़े हैं, सीलन से संक्रमण का खतरा, परिजन मरीजों के कपड़े से कर रहे हवा

Banswara
चारों एसी बंद पड़े हैं, सीलन से संक्रमण का खतरा, परिजन मरीजों के कपड़े से कर रहे हवा
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिले के सबसे बड़े एमजी अस्पताल में मरीज और बीमार हो रहे हैं, क्योंकि यहां दीवारों पर सीलन हैं, इससे संक्रमण फैल रहा है। अस्पताल के बर्न वार्ड में एक साल से चारों एयर कंडीशनर बंद पड़े हैं। वार्ड में गुरुवार को 5 रोगी भर्ती थे। 33 डिग्री तापमान में यह सभी मरीज जलन से तड़प रहे थे। असहनीय पीड़ा में अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के लिए केवल कुछ पंखे लगा दिए हैं। जिनकी हवा नाकाफी है। नर्सिंगकर्मियों ने बताया कि इससे पहले इस माह में अब तक 20 मरीज भर्ती रह चुके हैं।

मरीजों को तड़पता देखकर कई बार अस्पताल प्रबंधन को एयर कंडीशनर सही कराने के लिए आग्रह किया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। वार्ड की दीवारों पर भी सीलन आ रही है। क्योंकि बारिश में वार्ड की दीवारों से पानी टपकता है। सीलन के कारण मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ जाता है। जल्द ही सही करा देंगे... ^अब सीजन आ गया है तो जल्द ही बर्न वार्ड में एसी शुरू करा दिए जाएंगे। -डीके गोयल, डिप्टी कंट्रोलर, एमजी अस्पताल मेरे पास वित्तीय पावर नहीं...

^मुझे वित्तीय पावर नहीं मिली है। मैने उच्चाधिकारियों से बात की है, जैसे ही मिलेगी तो जल्द ही टेंडर कराकर इसे सही करा देंगे।

-दिनेश महेश्वरी, कार्यवाहक पीएमओ, एमजी अस्पताल

शेयर करे

More news

Search
×