Home News Business

बजट से बांसवाड़ा को टूरिज्म विकास की उम्मीद:चाचा कोटा के टापुओं पर विकास के लिए स्पेशल बजट की घोषणा होने की संभावना

Banswara
बजट से बांसवाड़ा को टूरिज्म विकास की उम्मीद:चाचा कोटा के टापुओं पर विकास के लिए स्पेशल बजट की घोषणा होने की संभावना
@HelloBanswara - Banswara -

राजस्थान में भाजपा सरकार आज अपना दूसरा बजट पेश करेगी। इस बजट में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बांसवाड़ा के लिए विशेष तौर पर टूरिज्म डेवलेपमेंट के खास बजट घोषणा कर सकती हैं। माही के बैक वॉटर में टापुओं के विकास से पर्यटकों को बांसवाड़ा की ओर आकर्षित किया जा सकता है। उम्मीद लोगों को इसलिए भी है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा में किए अब तक के हर दौरे पर चाचा कोटा सहित अन्य टूरिस्ट प्लेस के विकास को लेकर आश्वासन देते रहे हैं। इसके अलावा त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़ धाम और बेणेश्वर धाम के विकास के लिए भी बजट में कुछ उम्मीद दिख रही है।

टूरिज्म को छोड़ दें तो उप मुख्यमंत्री सड़कों के लिए बजट में घोषणा कर सकती हैं। पिछले बजट में भी बांसवाड़ा को ग्रीन एक्सप्रेस वे किशनगढ़ से बांसवाड़ा तक बनाने के साथ तीन अन्य बड़ी सड़कों की घोषणा की गई थी। जिसकी डीपीआर का काम चल रहा है।

बांसवाड़ा में भाजपा के एक मात्र विधायक कैलाश मीणा गढ़ी विधानसभा से है ऐसे में उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ अन्य घोषणाएं हो सकती हैं। विधायक की ओर से भेजे प्रस्ताव में गढ़ी विधानसभा के तलवाड़ा कस्बे में पुलिस थाने की घोषणा होने के भी असर हैं।

शेयर करे

More news

Search
×