अफीम तस्करी करने वाले दाे दाेषियाें काे 10 साल की कैद
बांसवाड़ा| अफीम तस्करी प्रकरण में एनडीपीएस मामलाें की काेर्ट ने दाे दाेषियाें काे 10 साल की कठाैर कैद की सजा सुनाई। प्रकरण साल 2011 का था। अानंदपुरी पुलिस ने प्रतापगढ़ के अरनाेद निवासी नागदी अाैर गाेपाल नाम के दाे युवकाें काे बाइक पर पकड़ा था। कब्जे से कुल 540 ग्राम अफीम बरामद की थी। पुलिस ने कालू नाम के एक शख्स काे भी अाराेपी बनाया था। बरामद बाइक इसी कालू की बताई जा रही थी। काेर्ट में साक्ष्याें के अभाव में कालू पर अाराेप सिद्ध नहीं हुए। विशिष्ट लाेक अभियाेजक गिरीश डांगर ने बताया कि काेर्ट ने गाेपाल, गाेविंद काे 10 साल की कैद अाैर एक-एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई।