राजकीय कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी निशुल्क ले सकेंगे कौशल विकास प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना में पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 जनवरी
राज्य के सभी राजकीय कॉलेजों में नियमित विद्यार्थियों को अब कौशल विकास के कोर्स करने के लिए इधर उधर भागना नहीं पड़ेगा। राज्य सरकार की बजट घोषणा में शामिल इस महत्वाकांक्षी योजना को इस साल शुरू किया जा रहा है। इस आशय का आदेश आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने गुरुवार को जारी कर दिया। गोविन्द गुरु कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सरला पंड्या ने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण एवं दक्षता के लिए राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम आरएसएलडीसी और कॉलेज शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम गत वर्ष शुरू किया गया था। वह इस सत्र भी शुरू किया जा रहा है। गोविंद गुरु कॉलेज के नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ मनोज पंड्या ने बताया इच्छुक छात्रों को ऑनलाइन ही इन कोर्सेज़ में भाग लेने के लिए पंजीकरण 15 जनवरी तक कराना होगा। सभी कोर्सेज़ निःशुल्क हैं द्यकोर्स में चयन होने पर रोजाना दो घंटे मोबाइल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त होगा। फिलहाल छात्रों को 16 कोर्सेज में वरीयता से दो कोर्स फार्म में भरने होंगे। इसमें सेल्स एवं वेल्यू एडेड सर्विस, शोरूम रिलेशन, स्किल फॉर बिजनेस कोरोस्पेंडेंस, अकाउंट टैक्स एएल आई सी, जेंट, हेयर स्टाइल, डाटा एंट्री, ऑफिस मैनेजमेंट, स्पोकन इंग्लिश, सेल्स एसोसिएट, कस्टमर केयर, ट्रेवल कंसल्ट, टूर मैनेजिंग और डिजिटल फोटोग्राफी। इन कोर्सेस में पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है।