चाचा-भतीजा को लूटने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार:बांसवाड़ा में माही डैम बाजार तिराहे पर हुई थी वारदात, हमला कर छीना था मोबाइल

बांसवाड़ा में चाचा-भतीजे पर हमला कर मोबाइल लूटने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना 18 मई की शाम 5 बजे भंगड़ा क्षेत्र के माही डैम बाजार तिराहे पर हुई थी।
भंगड़ा थाना इंचार्ज रमेशचंद्र ने बताया- 18 मई को प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट थाना इलाके के टामटिया गांव निवासी विकास पुत्र जीतमल निनामा ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि 18 मई की शाम करीब पांच बजे विकास अपने भतीजे उमेश पुत्र शांतिलाल के साथ बाइक पर माही डैम बाजार में सामान लेने जा रहा था।
इस बीच तिराहे पर पीछे से आए बाइक सवार हथियारबंद 4 बदमाशों ने बाइक रोकी और चाकू से हमला कर दिया। एक हमलावर ने भगोने से चाचा भतीजा पर वार किया। इससे दोनों गिर पड़े और लहूलुहान हो गए। उन्हीं में से एक आरोपी उनका मोबाइल छीनकर भाग गया।
वारदात की सूचना मिलते ही उमेश के माता-पिता और विकास का रिश्तेदार प्रेम कुमार (निवासी टामटीया) मौके पर पहुंचे। प्रेम ने आरोपियों का पीछा भी किया। लेकिन आरोपी माही डैम बाजार होते हुए निकल भागे। इस पर केस दर्ज कर थानाधिकारी रमेशचंद्र के नेतृत्व में टीम जांच में जुटी।
प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को माही पुल के नीचे पार्टी कर रहे चीब निवासी संदिग्ध अजय पुत्र वागजी निनामा, अनिल पुत्र देवजी निनामा, शिलाष पुत्र प्रभुलाल निनामा और सुनील पुत्र केशव निनामा को घेरकर पकड़ा गया। थाने लाकर पूछताछ पर आरोपी ने माही डैम बाजार तिराहे पर लूट की वारदात कबूली।
इस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। इनसे वारदात में प्रयुक्त चाकू, भगोना बरामद कर लिया गया। अब इनसे बाइक और मोबाइल को लेकर प्रयास जारी है। कार्रवाई दल में हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्रसिंह, गौतमलाल, वागजी, संतोष, राजूलाल, रामचन्द्र, विपुल, सुनीलकुमार और लोकेश कुमार शामिल रहे।
