अहमदाबाद से बांसवाड़ा आ रही बस पर पथराव, चालक घायल
साेमवार रात 2 बजे हिराता-आंतरी मार्ग पर हुई वारदात, शीशा टूटा, बाइक पर आए थे बदमाश
बस के अंदर आए पत्थर काे दिखाता यात्री।
बांसवाड़ा/डूंगरपुर| जिले में वाहनों पर पथराव की घटना लगातार सामने आ रही है। खासकर बदमाश निजी बसों को निशाना बना रहे हैं। साेमवार रात 2 बजे डूंगरपुर सागवाड़ा मार्ग पर हिराता व आंतरी मार्ग पर एक निजी बस पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया। इससे बस का आगे का शीशा टूट गया। बस चालक ईश्वरलाल के सीने में जा लगा। इससे चालक घायल हो गया। वल्लभराम पटेल ने बताया कि हीराता और आंतरी के बीच मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने पथराव किया। वरदा थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद परिचालक वागजी भाई ने वाहन मालिक को सूचित किया। वल्लभराम पटेल ने बताया कि निजी वाहनों पर पथराव की लगातार घटना हो रही हैं। इसे लेकर पुलिस को भी कई बार अवगत कराया, बावजूद पथराव की घटना लगातार बढ़ रही हैं। 12 जून काे जयपुर जा रही बस पर शंकर घाटी में पथराव किया था। एसी बस का कांच फूटने से यात्रियों काे अन्य बस से गंतव्य स्थान ले जाना पड़ा। इससे पहले भी जिले में पथराव की घटना हाे चुकी है।