Home News Business

आज से 8 रुपए में मिलेगी 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती-अचार

Banswara
आज से 8 रुपए में मिलेगी 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती-अचार
@HelloBanswara - Banswara -

कुशलबाग मैदान के पास, एमजी अस्पताल और रैन बसेरा पर मिलेगा भोजन

 

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर गुरुवार से जिले में पांच स्थानों पर इंदिरा रसोई शुरू हाे जाएगी। मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत की घोषणा के अनुसार इंदिरा रसोई में गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रुपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती व अचार शामिल हाेगा।

स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिए इसका संचालन हाेगा। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने इंदिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर कमेटी भी गठित की है। बांसवाड़ा शहर में तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई शुरू हाेगी। पुराना बस स्टैंड पर कुशलबाग मैदान की अाेर जाने वाले मार्ग पर नगर परिषद की दुकानों के पास कॉर्नर पर हरिअेाम सेवा संस्थान इस रसोई का संचालन करेगी।

दूसरी इंदिरा रसोई रोडवेज बस स्टैंड से अागे रतलाम रोड पर निजी बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल पर शुरू की गई है। वैलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट इसका संचालन करेगी। इसी तरह तीसरी रसोई महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में शुरू की गई है। मंथन ग्रामीण विकास सेवा संस्थान यहां पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराएगी। इन तीनों स्थानों पर नगर परिषद भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन संचालन की मानिटरिंग एवं समीक्षा करेगी।

इसके अलावा कुशलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में मगरी माता राेड स्थित रैन बसेरा में धरोहर सेवा संस्थान द्वारा इंदिरा रसोई का संचालन हाेगा। परतापुर-गढ़ी नगर पालिका क्षेत्र में परतापुर बस स्टैंड परिसर में अन्नपूर्णा सेवा समिति द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। भोजन वितरण के दौरान राज्य चिकित्सा विभाग द्वारा जारी समस्त दिशा निर्देशों की पालना कार्मिकों व लाभार्थियों से करवाई जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×