बांसवाड़ा| चिकित्सा विभाग ने सोमवार को माही डेम सदर बाजार स्थित सुनील किराना स्टोर पर कार्रवाई के दौरान दुकान से 60 किलो एक्सपायरी सामान जब्त कर नष्ट किया। इसमें 8 किलो पारलेजी बिस्किट, 9 किलो बेसन, 3.5 किलो चायपत्ती, 15 किलो बसंत हल्दी पाउडर, 5 किलो बसंत धनिया पाउडर, 4 लीटर ट्रेन मार्का सरसों का तेल, 5 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल और 12 किलो विभिन्न प्रकार की टाफियां जब्त की।