Home News Business

क्षतिग्रस्त सड़क पर रोडवेज में गर्भवती को उठा दर्द, यात्री महिलाओं ने कराई डिलीवरी

Banswara
क्षतिग्रस्त सड़क पर रोडवेज में गर्भवती को उठा दर्द, यात्री महिलाओं ने कराई डिलीवरी
@HelloBanswara - Banswara -

सागवाड़ा से बांसवाड़ा आ रही रोडवेज बस में एक गर्भवती महिला ने बच्चा जन्मा। बाद में बस समेत महिला और नवजात को एमजी अस्पताल ले जाया गया। सड़क क्षतिग्रस्त होने से अचानक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस पर बस को रुकवाया गया और मौजूद महिला यात्रियों ने सामान्य प्रसव कराया। बाद में रोडवेज बस से ही प्रसूता और बच्चे को महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया और दोनों को भर्ती कराया गया। जिले के सज्जनगढ़ निवासी कमला गरासिया पति के साथ रोडवेज बस में सवार होकर सागवाड़ा से बांसवाड़ा आ रही थी। यात्रा के दौरान जब बस बांसवाड़ा शहर के कस्टम चौराहे के पास पहुंची, तभी कमला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

स्थिति को देखते हुए बस में ही प्रसव कराना पड़ा। बस में मौजूद शारीरिक शिक्षक मनीष वसीटा ने बताया कि वह सुबह परतापुर निकले थे। महिला बस में पीछे बैठी थी। दर्द होने उन्हें आगे बैठाया। बस हिचकोले खा रही थी। इस पर महिला का दर्द और बढ़ गया।

यात्री महिलाओं ने बिना किसी देरी के प्रसव कराने की तैयारी की। कस्टम चौराहे के नजदीक महिला की सामान्य डिलीवरी से बेटा जन्मा। डॉ. अनिल जैन ने बताया कि बच्चे का वजन 2 किलो 600 ग्राम है। ऐसे में चिंता जैसी बात नहीं है। महिला की भी सेहत ठीक है। दोनों अभी मेडिकल निगरानी में हैं। वहीं , महिला के पति बालेश्वर ने बताया कि वह सागवाड़ा अपने निजी काम से गए थे, लौटते समय बस में अचानक दर्द बढ़ा तो मौजूद यात्री महिलाओं ने मदद कर बस में प्रसव करा दिया।

शेयर करे

More news

Search
×