बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बाइक-मोबाइल लूटा:बांसवाड़ा के चिड़ियावासा गांव में हुई वारदात; कार से आए थे 3 आरोपी

बांसवाड़ा में कार से आए बदमाशों ने बाइक सवारों को रोका। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया। बदमाशों ने बाइक सवारों को धमकाया, उनके साथ मारपीट की और 2 बाइक, कैश व मोबाइल लूटकर ले गए। घटना जिले के चिडियावासा में पेट्रोल पंप के आगे रविवार रात 11 बजे हुई।
पुलिस के अनुसार- थाना इलाके के इसरवाला निवासी देवीलाल पुत्र जोखा निनामा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि रविवार रात वह अपने ममेरे भाई केलियापाड़ा निवासी धारजी पुत्र विठला मईड़ा के साथ बाइक पर बांसवाड़ा से घर लौट रहा था। चिड़ियावासा के पास आए ही थे कि बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया।
तेल डलवाने गए तो पम्प बंद हो चुका था। तब चचेरे भाई शंकर को फोन कर घर से बुलाया। फिर उसकी मोटरसाइकिल से तेल निकालकर अपनी गाड़ी में डालने लगे। इसी बीच अचानक सफेद कलर की कार पास आई। उससे 6-7 जने उतरे और खुद को पुलिस वाले बताते हुए मारपीट की। वे दोनों मोटरसाइकिल, 1600 रुपए ओर मोबाइल लूटकर ले गए। इस पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुरवानिया के पास दिनदहाड़े नकदी और मोबाइल लूट जिला
सुरवानिया के पास रविवार दोपहर एक युवक से बाइक सवार तीन बदमाश नकदी मोबाइल लूट ले गए। पीड़ित सज्जनगढ़ क्षेत्र के इटाला निवासी कमलेश पुत्र कालू ने इस संबंध में सदर थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि दिन में करीब साढ़े 12 बजे वह सामरिया में अपनी बुआ के घर पैसे देने के लिए बाइक से जा रहा था।
सुरवानिया के पास तीन मोटरसाइकिलों पर सवार पांच जने आए और रोककर मारपीट की। आरोपी उससे 25 हजार रुपए, मोबाइल व दस्तावेज ले गए। इस पर केस दर्ज किया गया।