Home News Business

43 करोड़ का हाईलेवल पुल; 5 महीने से डीपीआर बनाने के टेंडर ही नहीं हो रहे

Banswara
43 करोड़ का हाईलेवल पुल; 5 महीने से डीपीआर बनाने के टेंडर ही नहीं हो रहे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा|दो साल पहले गहलोत सरकार के अंतिम बजट में स्वीकृत अनास नदी पर भुआदरा में 43 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला हाईलेवल पुल अब भाजपा सरकार में अटक गया है। वर्ष 2023-24 के बजट में मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग से भी इसकी वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी थी, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है। राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएसआरडीसी) को पुल निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। डीपीआर तैयार करने के लिए 19 सितंबर 2023 को खन्ना डिजाइनर्स एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड को 20 लाख रुपए में टेंडर दिया था, लेकिन तय समय में डीपीआर तैयार न करने के कारण 4 सितंबर 2024 को इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। इसके बाद नई कंसल्टेंसी फर्म नियुक्त करने के लिए जयपुर मुख्यालय से निविदा निकालनी थी, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ। अधिकारियों की मानें तो डीपीआर की फाइल पर पिछले पांच माह से कोई चर्चा नहीं की है। गहलोत सरकार में जयपुर के जो अधिकारी पुल की डीपीआर बनाने को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे थे, अब वो ही इसमें रुचि नहीं ले रहे।

^खन्ना डिजाइनर्स को डीपीआर तैयार करनी थी, लेकिन समय पर काम न करने के कारण उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। नई कंसल्टेंसी की निविदा जयपुर से होनी है, कब होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है। हां, निर्माण लागत जरूर बढ़ गई होगी। -अमित गर्ग, परियोजना निदेशक, आरएसआरडीसी लिमिटेड, बांसवाड़ा इकाई आरएसआरडीसी अधिकारियों के अनुसार, खन्ना डिज़ाइनर्स एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 20 लाख का टेंडर सिर्फ 6 लाख में ले लिया था, यानी 64% कम राशि में टेंडर हासिल किया। इतनी अधिक कम राशि में कंपनी ने टेंडर क्यों लिया, इसे लेकर अगर अधिकारी शुरू में ही मंथन कर लेते तो संभवतः पुल की डीपीआर अब तक तैयार हो चुकी थी। कंपनी ने एक साल में 10% सर्वे भी पूरा नहीं किया, जिससे 4 सितंबर 2024 को इसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। अब नई कंसल्टेंसी के लिए निविदा जयपुर से होनी है, लेकिन फाइल पिछले 5 महीनों से अटकी हुई है। भुआदरा हाईलेवल पुल गांगड़तलाई पंचायत के भुआदरा गांव और सज्जनगढ़ पंचायत के गराड़िया गांव को जोड़ेगा। गुजरात जाने के लिए नया रास्ता मिलेगा, जिससे ग्रामीणों का 20 किमी का चक्कर बचेगा। अभी ग्रामीणों को बागीदौरा होते हुए जाना पड़ता है, पुल बनने से सीधा संपर्क होगा। क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और परिवहन सुविधाएं बेहतर होंगी। अनास नदी पर इस जगह बनेगा नया पूल।

शेयर करे

More news

Search
×