Home News Business

जिले के पीएम श्री स्कूलों में डीईओ ने आकलन परीक्षा का निरीक्षण किया

Banswara
जिले के पीएम श्री स्कूलों में डीईओ ने आकलन परीक्षा का निरीक्षण किया
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिले के पीएम श्री स्कूलों में सोमवार को आंकलन परीक्षा हुई। परीक्षा का उद्देश्य शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों का तुलनात्मक अध्ययन करना था। साथ ही स्कूलों में भौतिक और मानवीय संसाधनों की उपलब्धता का आंकलन किया। कक्षा 3, 6, 9 और 12 के विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दो पारियों में दी। डीईओ शफब अंजुम ने बांसवाड़ा ब्लॉक के पीएम श्री स्कूल ​सिंगपुरा, राउमावि कडेलिया, तलवाड़ा ब्लॉक के सागड़ौद, बागीदौरा के बड़ोदिया में परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर स्कूलों में उपलब्ध मानवीय और भौतिक संसाधनों की जानकारी ली। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों, विद्यार्थियों की आधार आईडी की स्थिति, पन्नाधाय बाल गोपाल योजना, पीएम पोषण योजना और पाठ्यपुस्तक वितरण की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य नजमुल खान पठान, विनोद कुमार त्रिवेदी, सादिक खान अफगानी, अनुभूति जैन और हीरल हजारी मौजूद थे।

शेयर करे

More news

Search
×