तीरगर सरगड़ा समाज कर्मचारी संघ की बैठक, शिक्षा और सरकारी योजनाओं पर चर्चा की

बांसवाड़ा | तीरगर सरगड़ा समाज कर्मचारी संघ बांसवाड़ा-डूंगरपुर और वागड़ तीरगर सरगड़ा सेवा संस्थान की बैठक परसोलिया सर्वेश्वर मंदिर परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता कांतिलाल बोड़ीगामा छोटा ने की, जबकि मुख्य अतिथि सूरजमल सरगड़ा बांसवाड़ा रहे। विशिष्ट अतिथि ध्रुव शंकर तीरगर, नीलू तीरगर नौगामा, मुकेश सरगड़ा बोड़ीगामा, मुकेश चंदुजी का गड़ा और दीपक सरगड़ा थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना रहा। मीडिया प्रभारी प्रकाशचंद्र ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कार्यशाला, सरकारी योजनाओं की जानकारी और समाज के उच्च शिक्षित लोगों को संघ से जोड़ने पर जोर दिया। बैठक की व्यवस्था परमेश्वर तीरगर व निकुंज तीरगर ने की। संचालन लालशंकर आंजना तीरगर ने किया और आभार कमलेश तीरगर ने जताया। आगामी बैठक 8 जून को चंदुजी का गड़ा में होगी।