Home News Business

मंदारेश्वर मुख्य रोड किनारे, 3 अवैध दुकानें खड़ी कर दी, संपर्क पोर्टल पर शिकायत लगी तब एक तोड़ी

Banswara
मंदारेश्वर मुख्य रोड किनारे, 3 अवैध दुकानें खड़ी कर दी, संपर्क पोर्टल पर शिकायत लगी तब एक तोड़ी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर के मंदारेश्वर महादेव मंदिर रोड पर गली नंबर-8 के सामने एक प्रभावशाली व्यक्ति ने तीन अवैध दुकानों का निर्माण कर दिया है। ये दुकानें सड़क किनारे सरकारी जमीन पर किया गया है। दुकानों से सटकर बने भवन स्वामी दिलशाद खान ने संपर्क पोर्टल पर लगाई शिकायत पर नगर परिषद का अतिक्रमण िवरोधी दस्ता पिछले माह मौके पर पहुंचा और सिर्फ निर्माण कार्य रुकवाकर वापस आ गया। बता दें, मंदारेश्वर मुख्य रोड 60 फीट चौड़ी है। सड़क किनारे 10 फीट चौड़ाई में दुकानें बनाई है।

शेयर करे

More news

Search
×