एसपी ने किए कई तबादले: तबादले- 3 सीआई, 3 एसआई के थाने बदले

आदेश के मुताबिक सीआई दिलीपसिंह काे आनंदपुरी थाने से महिला थाना, जबकि सीआई देवीलाल काे रिजर्व पुलिस लाइन से आनंदपुरी थाने में, सीआई कपिल पाटीदार काे कलिंजरा थाना, एसआई अंसार एहमद काे सल्लाेपाट थाने से सदर, एसआई नागेंद्रसिंह काे सल्लाेपाट और एसआई भवानीशंकर काे गढ़ी थाना लगाया गया है।