Home News Business

एसएनओ ने कुशलगढ़ अस्पताल का किया निरीक्षण, गंदगी को लेकर जताई नाराजगी

Banswara
एसएनओ ने कुशलगढ़ अस्पताल का किया निरीक्षण, गंदगी को लेकर जताई नाराजगी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना (एमएनडीवाय) के एसएनओ डॉ. रामबाबू जायसवाल ने शुक्रवार को कुशलगढ़ उप जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में गंदगी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। कुछ कार्मिक विलंब से आने पर उन्हें सख्त हिदायत देते हुए आगे से ऐसा नहीं करने का निर्देश िदए। इस दौरान लेबर वार्ड में प्रसूताओं का हाल-समाचार लेते हुए प्रसव के लिए रिश्वत लेने की बात पूछी। इस पर भर्ती मरीज और परिजनों ने कहा कि डिलेवरी के लिए कोर्ई शुल्क नहीं लिया गया है।

इसके बाद डॉ. जायसवाल और सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने अरथूना ब्लॉक की समीक्षा बैठक में भाग लिया। डॉ. जायसवाल ने सभी कार्मिकों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ हर घर तक समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए। डॉ. ताबियार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत ईकेवाइसी पूर्ण करने वाले परिवारों को कार्ड वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्ड ऑनलाइन एंट्री के बाद ही वितरीत किए जाने है। साथ ही उन्होंने सभी प्रकार की योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट ली। बैठक परतापुर में रखी गई थी। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. गिरीश भापोर भी मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×