चाकूबाजी में दो युवक घायल:ऑटो में बैठकर जा रहे युवकों पर चाकू से हमला, दोनों घायल चिकित्सालय में भर्ती
सदर थाना इलाके के तेजपुर मोड़ के पास सोमवार रात को चाकूबाजी की घटना का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी ओड़वाड़ीया निवासी सुनील पुत्र देवजी डिंडोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह उसके साला मुकेश जेदला पुलिए से ऑटो में पीछे बैठकर आ रहे थे। ऑटो में एक महिला व दो युवक आगे बेठे हुए थे। आते समय रास्ते में महिला ने किसी से बात की। उसके कुछ देर में एक युवक मोटरसाइकिल लेकर आया और आगे बेठे युवकों से मारपीट करने लगा। इस पर साला मुकेश ओर वह उनका बीच-बचाव करने गए तो उसके साले मुकेश को मोटरसाइकिल लेकर आए युवक ने पैर में चाकू मारा ओर उसे भी सीने में चाकू मार दिया। जिससे वह अचेत हो गए। दोनों को घायलावस्था में चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना कर पीड़ित के बयान लिए।रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई भंवरलाल पाटीदार के जिम्मे कर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं।