Home News Business

सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य को लेकर सर्वे किया

Banswara
सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य को लेकर सर्वे किया
@HelloBanswara - Banswara -

जगपुरा. कस्बे के वार्ड में सीसी सड़क और नाली निर्माण को लेकर विधायक कल्पनादेवी को अवगत कराया था। इस पर सोमवार को जेईएन सतीश तोमर ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है।

कस्बे के पूरण बंजारा ने बताया कि जगपुरा में आम रास्तों पर कीचड़ होने के चलते सीसी सड़क और नालियां बनाई जाएंगी। इसको लेकर सर्वे किया गया है। यहां किशन वैल्डिंग से बीजासन माता मंदिर तक, बीजासन माता मंदिर से रमेश बंजारा के मकान तक, रामकिशन मेवाड़ा के मकान से सूरज बंजारा के मकान तक, नंदकिशोर के मकान से चौधरी के मकान तक, गुप्ता के मकान से ओम प्रकाश के मकान से होते हुए मोतीलाल के पास होते हुए प्रेम शेखावत से भामा के मकान के पास होते हुए गूगोर माता मंदिर तक, रमेश सोनी से लेकर ताखाजी मंदिर तक,‌ कमलाबाई के मकान से नवल के मकान तक, सूर्यनगर में मोहनलाल हरिजन के मकान से रामलाल बंजारा तक, सुभाष स्कूल से अशोक के मकान से होते हुए चंदू प्रजापति के मकान तक, किशन पंडित के मकान से सुमन के मकान तक सीसी रोड और नालियां बनाने को लेकर सर्वे किया है। इस अवसर पर राकेश बंजारा‌, राजू बंजारा सहित अन्य भी मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×