Home News Business

डीईओ ने स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षिक स्थिति जांची

Banswara
डीईओ ने स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षिक स्थिति जांची
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिला शिक्षा अधिकारी शफब अंजुम ने शाला संबलन व आरटीई के तहत सोमवार को आनंदपुरी ब्लॉक के राउप्रावि उम्मेदपुरा और प्रेरणा पब्लिक स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों की शैक्षिक स्थिति जांची। डीईओ ने उम्मेदपुरा स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति, शैक्षणिक स्थिति, साफ सफाई, शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रखर के तहत स्कूल में करवाई गई गतिविधियों, आधार जनाधार का अंकन, कार्य पुस्तिका वितरण, मिड-डे-मील, पन्नाधाय बाल गोपाल योजना, खाद्यान्न भंडारण आदि की जानकारी ली। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता विद्यार्थियों के पोर्ट फोलियो आदि के बारे में संस्थाप्रधान व प्रभारी से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीईओ ने प्रेरणा पब्लिक स्कूल में आर्रटीई के तहत प्रवेशित विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर जांचा। इस दौरान कनिष्ठ सहायक हिरल झा भी मौजूद थीं।

शेयर करे

More news

Search
×