Home News Business

सिंगल परमिट पर डबल ट्रिप कर रही ट्रैवल्स को फ्लाइंग ने पकड़ा, 52 हजार रुपए जुर्माना

Banswara
सिंगल परमिट पर डबल ट्रिप कर रही ट्रैवल्स को फ्लाइंग ने पकड़ा, 52 हजार रुपए जुर्माना
@HelloBanswara - Banswara -

डीटीओ फ्लाइंग ने सोमवार को बांसवाड़ा से धार मध्यप्रदेश जा रही रवि गजराज ट्रैवल्स की बस को कागदी के पास पकड़कर चालान बनाकर 52 हजार रुपए जुर्माना वसूला। इस बस का सिंगल ट्रिप परमिट है, लेकिन वह डबल ट्रिप कर रही थी। खास बात यह रही कि बस दोपहर को धार से बांसवाड़ा सिंगल ट्रिप करके आई थी। इसे डबल ट्रिप करते हुए पकड़ने के लिए डीटीओ फ्लाइंग ने पूरी रणनीति बनाई थी। डीटीओ इंस्पेक्टर और उनकी टीम बस में यात्रियों के बैठने का इंतजार करते रहे थे। जब बस कागदी पहुंची तो फ्लाइंग टीम ने रोककर वापस नया बस स्टैंड स्थित रवि गजराज ट्रैवल्स कार्यालय पहुंचे। जहां 52 हजार रुपए का चालान काटकर जब्ती की कार्रवाई की। बस मालिक ने डबल ट्रिप का परमिट बनवाने और जुर्माना राशि जमा करने पर परेशान हो रहे यात्रियों का हवाला दिया तो बस को धार जाने के लिए छोड़ दिया।

डीटीओ एनएन शाह के अनुसार बस नंबर एमपी 43 एफ 1616 का दिन में एक बार धार से बांसवाड़ा आने का ही परमिट है, लेकिन बस डबल ट्रिप कर रही थी। कागदी के पास बस को रोकने का यात्रियों ने विरोध किया। बोले बस को बस स्टैंड पर ही पकड़ लेना था, जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होती। बीच राह में बस को पकड़कर वापस बांसवाड़ा ले गए, जिससे बस में सवार सभी यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। वहां पकड़ते तो यात्री दूसरी बस पकड़कर अपना सफर तो कर लेते। एक घंटा नहीं बिगड़ता।

शेयर करे

More news

Search
×