काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी : कलेक्टर

बांसवाड़ा| कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने सोमवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए आमजन से जुड़े कार्यों को गंभीरता से लेकर राहत देने को कहा। साथ ही विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खुद संपर्क पोर्टल देखे और प्रकरणों की जांच कर तुरंत निस्तारण करें।
बैठक में एडीएम अभिषेक गोयल, एसीईओ कैलाश बारोलिया, जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र शाह, सीएमएचओ डॉ. एच एल ताबियार, पीएमओ डॉ. खुशपाल सिंह, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. दिलीप सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक विजयसिंह भाटी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।