शहर में मनाई छोटी होली, रात 11 बजे किया दहन

शहर के पीपली चौक स्थित रघुनाथ मंदिर के सामने चौदस के दिन छोटी होली का दहन किया गया। राहुल सराफ ने बताया कि यह परंपरा करीब 100 वर्ष से मनाई जा रही है। इसकी खासबात यह है कि पहले इसमें लोगों के वहां से उठाई हुई लकड़ी से दहन किया जाता था, लेकिन अब खरीदकर दहन करते हैं।
पहले बच्चे पूरी रात मंदिर में रहकर भजन करते थे और दहन करते थे। शनिवार को दहन के दौरान अध्यक्ष नितिन शाह, सतीश चंद्र मेहता, अनिल कोठरी, राहुल सराफ, राजेंद्र गुप्ता, संजय शाह, अतुल सराफ, चंकी शाह उपस्थित रहे। शहर के रघुनाथ मंदिर के सामने छोटी होली का दहन किया।