Home News Business

मिठाई की 4 दुकानों पर 9 हजार जुर्माना इनमें तीन जोधपुर मिष्ठान भंडार नाम की

Banswara
मिठाई की 4 दुकानों पर 9 हजार जुर्माना इनमें तीन जोधपुर मिष्ठान भंडार नाम की
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| रक्षाबंधन पर आमजन को मिठाइयां और अन्य खाद्य पदार्थ गुणवत्ता युक्त और सही मात्रा में मिल सकें। इसके लिए रसद विभाग और चिकित्सा विभाग ने तीन दिवसीय कंज्यूमर केयर अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बुधवार को जांच दल ने शहर के सात प्रतिष्ठानों में िनरीक्षण किया। जहां चार प्रतिष्ठानों में मानकों के आधार पर खाद्य सामग्री बेचना नहीं पाया गया।

पैकेजिंग एक्ट में मैसर्स फूड प्रॉडक्ट पर 4500 रुपए, भैरुनाथ मिष्ठान भंडार पर 500 रुपए, श्री जोधपुर मिष्ठान भंडार बांसवाड़ा पर 2500 रुपए और जय श्री जोधपुर मिष्ठान भंडार भीमसौर पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त टीम ने श्री जोधपुर मिष्ठान भंडार तलवाड़ा, दोस्त रेस्टारेंट बड़गांव और श्री जोधपुर मिष्ठान भंडार सेनावासा में भी निरीक्षण किया गया।

होटल, रेस्टोरेंट्स, मिठाई की दुकानों में निरीक्षण: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जांच अभियान शुरू किया। सीएमएचओ डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ के निर्देशन में गठित विशेष टीमों ने विभिन्न स्थानों पर होटल, रेस्टोरेंट्स, मिठाई की दुकानों और खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण अभियान में पिछले दो-तीन दिनों में दस स्थानों से सैंपल लिए गए।

शेयर करे

More news

Search
×