Home News Business

वनेश्वर क्षेत्र स्थित द्वारिकाधीश व राधा-कृष्ण मंदिर में चोरी:पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर 2 मंदिरों की दानपेटियां तोड़ी, 1 लाख, चांदी के बर्तन चोरी

Banswara
वनेश्वर क्षेत्र स्थित द्वारिकाधीश व राधा-कृष्ण मंदिर में चोरी:पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर 2 मंदिरों की दानपेटियां तोड़ी, 1 लाख, चांदी के बर्तन चोरी
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के वनेश्वर क्षेत्र स्थित दो मंदिरों को चोरों ने निशाना बनाया। यहां द्वारिकाधीश मंदिर और राधा-कृष्ण मंदिर की दानपेटियां तोड़कर बदमाश संभावित 1 लाख से अधिक नकदी और चांदी के प्लेट और कटोरी चुरा ले गए। यहां लगे सीसीटीवी में भी संदिग्ध नजर आए हैं। सूचना पर एसपी सुधीर जोशी, डिप्टी गोपीचंद मीणा और कोतवाल पहुंचे और जानकारी जुटाई। जिन मंदिरों में चोरी हुई है वह सूरजपोल पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में एक साथ दो मंदिरों में चोरी पर श्रद्धालुआंे ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। दोनों ही मंदिर प्रबंध समितियों की और से कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

राधा-कृष्ण मंदिर में देररात 2:30 बजे के करीब चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए। यहां से 3 दानपेटियां और एक तिजोरी चोर उठा ले गए। बाद में सामने स्थित पुरानी पुलिस चौकी परिसर मे ले जाकर दान पेटियां तोड़कर नकदी चुरा ली। समाज अध्यक्ष नारायणलाल तेली ने बताया कि चोर मुख्य दरवाजे का लॉक तोड़कर भीतर घुसे। तीनों दानपेटियों को 14 महीनों से नहीं खोला था। ऐसे में उनमें 80 हजार नकदी होने की संभावना थी।

चोर भगवान को भोग धराने के लिए रखी चांदी थालियां, चम्मच और कटोरी भी चुरा ले गए। चोरों ने तिजोरी वनेश्वर मंदिर परिसर में खोली, जबकि तीनों दान पेटियां पुरानी पुलिस चौकी परिसर में जाकर तोड़ी। यह पुलिस चौकी फिलहाल बंद पड़ी है। समाज के धर्मेंद्र तेली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

द्वारिकाधीश मंदिर भी राधा-कृष्ण मंदिर के पास स्थित है। पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की ओर से संचालित मंदिर में लगे दो सीसीटीवी को बदमाशों ने पहले तोड़ दिया। हालांकि सीसीटीवी में 3 नकाबपोश संदिग्ध नजर आए हैं। यहां मंदिर परिसर में रखी 3 दान पेटियों के लॉक तोड़कर बदमाश नकदी चुरा ले गए। समाजजनों के मुताबिक दान पेटियां जनवरी में खोली थी। इनमें 20 से 25 हजार नकदी चोरी होने की संभावना है। सुबह पुजारी के पहुंचने पर चोरी का पता चला।

शेयर करे

More news

Search
×