Home News Business

6 सहकारी लैम्पस ने भी गेहूं वितरण में हेरफेर की

Banswara
6 सहकारी लैम्पस ने भी गेहूं वितरण में हेरफेर की
@HelloBanswara - Banswara -

अंत्योदय परिवार 43,749

बीपीएल परिवार 1,16,250

स्टेट बीपीएल 36,388

एपीएल परिवार 1,59, 048

कुल परिवार 3,55,435 डीलर का नाम दुकान का नाम क्विंटल लक्ष्मीलाल/ गमीरा केसरपुरा भाग प्रथम (अरथूना) 359.44 विजय, लैम्पस व्य. सेनावासा भाग द्वितीय(घाटोल) 1030.10 लैम्पस व्यस्थापक आंजना भाग प्रथम (अरथूना) 407.99 बापूलाल/ ​टिकला भूंगड़ा भाग द्वितीय (भूंगडा) 264.38 तोल सिंह / हातु मस्का बड़ा भाग द्वितीय (कसारवाड़ी) 336.39 रमणलाल/ मंजी लीमथान भाग द्वितीय (सदर) 172.81 रूपजी /पूनिया कोहला भाग द्वितीय (सदर) 146.35 हीरलाल/ कलजी फेफर (दानपुर) 509.58 कांतिलाल / खातु डूंगराबड़ा भाग द्वितीय (कसारवाड़ी) 98.46 प्रभूलाल /मडिया सातसेरा भाग द्वितीय (कसारवाड़ी) 443.55 हुरजी/ नाथू नावधरा भाग द्वितीय (अरथूना) 154.58 जमना/भूरसिंह ताम्बेसरा भाग द्वितीय (कुशलगढ़) 577.88 गोविंद, लै. व्य. लोहारिया बड़ा भाग प्रथम (कुशलगढ़) 359.92 दिनेशचंद्र/ मगन बडवास बड़ी भाग द्वितीय (कुशलगढ़) 222.75 लैम्पस कसारवाड़ी सातसेरा (कसारवाड़ी) 281.55 लैम्पस महेशपुरा छापरिया (आबांपुरा) 284.73 ^शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई कर दी गई है। संबंधित थानों में मुकदमें दर्ज करवा दिए हैं।

हमने हमारा काम कर दिया है, अब गिरफ्तारी करना पुलिस का काम है। उनके काम के बारे में वे ही ज्यादा बता सकते हैं। - हजारीलाल आलोरिया, जिला रसद अधिकारी भास्कर संवाददाता|बांसवाड़ा जिले के 16 राशन डीलर ने गरीबों के हक के 5 लाख 650 हजार 46 किलो गेहूं का गबन कर लिया। सभी डीलर की कारस्तानी रसद विभाग की जांच में सामने आ चुकी है। विभाग की ओर से इन डीलरों के खिलाफ थानों में मुकदमें भी दर्ज करवा दिए लेकिन महीनों बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। अब डीलर खुद थानों में पहुंच जांच से पहले की तारीखों में गेहूं चोरी की शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। लाखों किलो गेहूं के गबन की कारस्तानी बीते 22 महीनों की गेहूं वितरण की जांच में पकड़ी गई। सबसे अधिक गेहूं गबन के केस कसारवाड़ी से 4 डीलर के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कुशलगढ़ और अरथूना से 3-3, सदर क्षेत्र से 2, आंबापुरा, दानपुर और घाटोल से एक-एक डीलर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सरकार 28 से 29 रुपए प्रति किलो की दर से गेहूं खरीद कर चयनित परिवारों को निशुल्क और रियायती दर पर दे रही है। इस हिसाब से गबन किए गए गेहूं की कीमत 1 करोड़ 58 लाख 21 हजार 288 रुपए बनती है।

16 डीलर ने सरकार को इतना राजस्व का नुकसान पहुंचाया है। बोरखेड़ा ( भाग प्रथम) के राशन डीलर विजय कुमार ने 6 सितंबर 2024 को थाने में गेहूं चोरी की शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि इसी साल 27 अगस्त को 46 क्विंटल गेहूं वितरण के लिए आए थे। डीलर ने 5 सितंबर को दो उपभोक्ताओं को 55 किलो वितरण किया। अगले दिन गोदाम में चोरी हो गई। कट्टे गिनने पर 85 नग पैक और 1 नग खुला मिला। गोदाम में कुल 103 नग में से 86 कट्टे मिले।

17 कट्टे नग कम थे। इसकी सूचना प्रवर्तन अधिकारी मणि खिंची को दी, जिस पर उन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा। डीलर विजय कुमार के खिलाफ 3 मार्च, 2023 को 1030.10 क्विंटल गेहूं गबन का केस दर्ज हुआ था। 1 जुलाई, 2023 में ग्राम पंचायत भूंगड़ा (भाग द्वितीय) के राशन डीलर बापूलाल निनामा के खिलाफ रसद विभाग ने जांच की। जिसमें 264.38 किलो का गबन प्रमाणित होने पर बापूलाल के खिलाफ भूंगड़ा थाने में प्रकरण दर्ज कराया। 7 महीनों बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद इसी साल 22 फरवरी 2024 को डीलर बापूलाल ने गेहूं चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इसमें घटना 30 जून, 2023 की रात की बताई है।

रिपोर्ट में बताया कि गोरछा रोड पर गेहूं का गोदाम है। जहां पर रात में अज्ञात बदमाश 90 कट्टे यानि 45 क्विंटल गेहूं चुरा ले गए। लैम्पस सहकारी संंस्थाएं होने के बावजूद उन्होंने भी गेहूं का गबन किया है। सरकार की ओर से एपीएल, बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अन्त्योदय परिवारों को गेहूं का वितरण किया जाता है। अंत्योदय परिवारों को राशन कार्ड पर 35 किलो निशुल्क गेहूं, बीपीएल और स्टेट बीपीएल परिवारों को 5 किलो प्रति सदस्य व एपीएल के चयनित परिवारों को निशुल्क गेहूं दिया जाता है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×