रात 12 बजे डीजे बजाने पर जब्त, आयोजकों पर केस

बाँसवाड़ा कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने के खिलाफ कार्रवाई की। दरअसल रात करीब 12.30 बजे फोन से सूचना मिली की बारीसियातलाई में डीजे बजाकर पढ़ने वाले बच्चों को व्यवधान कर रहे थे । सूचना पर थाने से पुलिस पहुंची । वहां विवेकानंद मॉडल स्कूल के पास पिकअप के पीछे 4 बड़े और 4 छोटे स्पीकर लगाकर तेज आवाज में फिल्मी गीतों पर लोग नाच रहे थे। पुलिस पहुंची तो डीजे का चालक सहित अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस मौके से डीजे जब्त कर आयोजकों पर मुकद्दमा दर्ज किया है।
