Home News Business

स्काउट प्रभारियों का किया सम्मान

Banswara
स्काउट प्रभारियों का किया सम्मान
@HelloBanswara - Banswara -

हिमालय वुड बैज के लिए बांसवाड़ा जिले से 5 स्काउट प्रभारियों का चयन

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय व जिला मुख्यालय के आदेश की अनुपालन स्काउटिंग के अंतर्गत हिमालय वुड बैज के लिए पूरे जिले से 5 स्काउट प्रभारियों का चयन हुआ है उसमें से 4 स्काउटरों का चयन परतापुर-गढ़ी स्थानीय संघ से होना गौरव का विषय है। इस स्वर्णिम अवसर पर पूर्व सचिव गलजीभाई के अध्यक्षता एवं ब्लॉक शिक्षा कार्यालय से आरपी खुशपाल जैन एवं निजी शिक्षण संस्थान से एडीसी परेश पंड्या संस्थान परिवार से तथा स्थानीय संघ के जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड नयनबाला रोकड़िया, संस्थान सचिव दीपाली रोकड़िया के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सूरजमल ने चारों स्काऊटर रमणलालजी खांट राउमावि उम्बाड़ा, राकेश बुनकर राउमावि, खेरन का पारड़ा, फिरोज खान राउप्रावि नवागांव, राजेश पाटीदार नेल्सन पब्लिक स्कूल गढ़ी-परतापुर का तिलक एवं माल्यार्पणकर स्वागत अतिथियों द्वारा किया। डीटीसी गाइड नयनबाला रोकडिया द्वारा प्रशिक्षण की स्काउटिंग गतिविधियों में प्रशिक्षण की उपादेयता पर अपने लंबे अनुभव को साझा किए। साथ ही ब्लॉक कार्यालय प्रभारी के रूप में खुशपाल जैन ने समय-समय पर स्काउटिंग गतिविधियों के माध्यम से ब्लॉक एवं विद्यालय में इस गतिविधि को संचालित करने में शिक्षकों की उपादेयता को सभी के सामने प्रस्तुत किया। साथ ही साथ समय-समय पर इसे बच्चों के लिए सह शैक्षिक गतिविधि के रूप में संचालित करते रहने का आह्वान किया। पूर्व सचिव एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष गलजी भाई पाटीदार ने प्रशिक्षण के संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय सचिव सूरजमल अहारी ने किया। संस्थान परिवार से दीपाली रोकड़िया ने आभार जताया। कार्यक्रम में स्थानीय संघ परतापुर-गढ़ी के सहायक सचिव अनिल भट्ट एवं राकेश पाटीदार कोषाध्यक्ष उपस्थित थे।

शेयर करे

More news

Search
×