Home News Business

सांचौर का मास्टरमाइंड एजेंट वीरमाराम गिरफ्तार लापरवाही पर बांसवाड़ा व जालौर डीईईओ एपीओ

Banswara
सांचौर का मास्टरमाइंड एजेंट वीरमाराम गिरफ्तार लापरवाही पर बांसवाड़ा व जालौर डीईईओ एपीओ
@HelloBanswara - Banswara -

रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी केंडिडेट बैठाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सेवालाल के बाद अब पुलिस ने सांचौर के मुख्य एजेंट वीरमाराम जाट को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वीरमाराम ही बांसवाड़ा के स्थानीय दलालों से संपर्क में था। डिप्टी कुशलगढ़ शिवन्यासिंह ने बताया कि वीरमाराम जालौर के पुनासा भीनमाल क्षेत्र का रहने वाला है। वह डमी अभ्यर्थी उपलब्ध कराता था और खुद भी डमी केंडिडेट के रूप में परीक्षा दे चुका है। वीरमाराम लंबे समय से यह काम कर रहा था। वहीं गिरफ्तार एजेंट सेवालाल, शिक्षिका सविता डोंडियार और उसके पति प्रवीण मालवीया को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

सूत्रों के अनुसार जिस एग्जाम में एजेंट वीरमाराम खुद बैठता, उसमें वह 3 से 4 चार लाख रुपए तक लेता था। इसके बाद एक हिस्सा स्थानीय एजेंट और अगर किसी अभ्यर्थी की जगह डमी केंडिडेट बैठाया तो तीसरा हिस्सा उसका होता था। इसके अलावा किसी और एजेंट के भी शामिल होने पर हिस्से होते थे। डील की राशि फिक्स नहीं थी, अभ्यर्थी के अनुसार यह कम- ज्यादा करते थे। डील 6 से 12 लाख तक भी होती थी। वीरमाराम उदयपुर में बांसवाड़ा के दलाल से संपर्क में आया था। दलाल वीडीओ सकन खड़िया की जगह वीरमाराम ने ही परीक्षा दी। जहां सफलता मिली तो दोनों ने और अभ्यर्थियों से भी इसकी डील शुरू कर दी। वीरमाराम अपने क्षेत्र में ऐसे स्टूडेंट्स की तलाश करता जो इंटेलिजेंट हो और परीक्षा पास कर दे। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) शफब अंजुम को एपीओ कर दिया है। डीईओ को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों की प्रतीक्षा में मुख्यालय जयपुर रहेगा। वहीं अग्रिम आदेशों तक इस पद का अतिरिक्त कार्यभार डीईओ माध्यमिक को दिया गया है। संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल की ओर से जारी आदेश में इसकी वजह स्पष्ट नहीं की गई है। उधर, जालौर में भी डीईईओ भैराराम को एपीओ किया है। बताया गया की दोनों की दस्तावेज सत्यापन में लापरवाही रही थी। एजेंट वीरमाराम शफब अंजुम

शेयर करे

More news

Search
×