बांसवाड़ा| शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के तहत आरटीई से निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश की गाइडलाइन तैयार कर ली है। सरकार से अनुमति मिलते ही इसी सप्ताह प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है। हालांकि पिछले साल की तरह ही प्रवेश के नियम रहेंगे। प्रवेश मात्र दो कक्षाओं पीपी थ्री प्लस और पहली कक्षा में हो सकेंगे। बता दें कि प्रदेश के 35 हजार निजी स्कूलों की लगभग 4 लाख सीटों पर आवेदन किए जा सकेंगे।