रतलाम-स्वरुपगंज 927ए नेशनल हाइवे परियोजना को मिली मंजूरी

केंद्रीय सड़क मंत्री के अतिरिक्त सचिव शैलेश शर्मा ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सड़क मंत्री नीतिन गड़करी ने पिछले दिनों सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने बजट भी जारी कर दिया है। भूमि अधिग्रहण होते ही हाईवे निर्माण का बजट जारी कर दिया जाएगा। शैलेश शर्मा बताया कि सागवाड़ा से डूंगरपुर और सागवाड़ा से बांसवाड़ा की और जाने वाली सड़क के सुधार का कार्य भी शुरु हो जाएगा। राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह और सांसद कनकमल कटारा की ओर से इस हाइवे निर्माण को लेकर लगतार केंद्रीय सड़क मंत्री नीतिन गड़करी के संपर्क में थे। अब इस याेजना को स्वीकृति मिली है। जल्द काम शुरू हो जाएगा।