जयपुर | जयपुर मेट्रो-प्रथम की पॉक्सो मामलों की विशेष कोर्ट-3 ने खो-नागोरियन थाना इलाके में नाबालिग 7 व 9 साल की दो बहनों पर लैंगिक हमला कर उनसे दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त दिनेश धानका उर्फ धन्नयो को 20 साल की कैद और 1.10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। कोर्ट के जज हेमराज गौड़ ने फैसले में कहा कि अभियुक्त पीड़िताओं के पास में रहता था और टॉफी व अन्य चीजें दिखाकर उन्हें अपने कमरे में बुलाता था और उन पर लैंगिक हमला कर उनसे दुष्कर्म करता था।
इस दौरान उनके घर पर कोई भी नहीं होता था और वह पीड़िताओं के स्कूल से दोपहर दो बजे बाद आने के बाद ही उन्हें बुलाता था। वहीं, यह बात किसी को बताने पर घरवालों को जान से मारने की धमकी भी देता था। अभियुक्त का अपराध गंभीर है और ऐसे में उसके लिए कोई नरमी नहीं बरती जा सकती।