Home News Business

तलवार की नोक पर किडनैप कर नाबालिग से रेप:दूसरे साथी को सौंपा, उसने भी किया रेप, डराने के लिए तलवार से बाल काटे थे, लड़की परिवार के साथ SP ऑफिस पहुंची

Banswara
तलवार की नोक पर किडनैप कर नाबालिग से रेप:दूसरे साथी को सौंपा, उसने भी किया रेप, डराने के लिए तलवार से बाल काटे थे, लड़की परिवार के साथ SP ऑफिस पहुंची
@HelloBanswara - Banswara -

रात को घर से गायब हुई नाबालिग लड़की के तलवार से बाल काटने वाले मामले में नया मोड़ आ गया है। बांसवाड़ा SP कार्यालय में लिखित में शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता ने बताया कि बरजाड़िया थाना आनंदपुरी निवासी सुनील (20) पुत्र धनपाल बरजोड़ ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए नीम के पेड़ के नीचे दुष्कर्म किया। उसे डराने के लिए आरोपी सुनील ने दो बार तलवार से उसके बाल काटे।

इसके बाद आरोपी सुनील ने नाबालिग को छायणा ग्राम पंचायत पाटिया निवासी सैलेस पुत्र कमा डामोर को सौंप दिया। वहां आरोपी सैलेस ने भी उसे बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि 17 दिसम्बर की रात को वह घर के बाड़े में बाथरूम जाने के लिए निकली थी। तभी वहां मौजूद सुनील ने उसके तलवार लगा दी और उसे नीम के पेड़ के नीचे ले गया। इसके बाद सैलेस ने उसके साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने उसे बाल न्यायालय में पेश किया।

नाबालिग बोली: पुलिस ने कोरे कागज पर साइन कराए

मामले में खास बात यह रही कि नाबालिग लड़की ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने न्यायालय में पेश कराते समय उससे कोरे कागज पर साइन करा लिए हैं। उस पर कुछ लिखा हुआ नहीं है। लड़की का आरोप है कि उसने पुलिस के समक्ष बलात्कार की बात कही। बावजूद इसके पुलिस ने उसका मेडिकल नहीं कराया। पीड़िता ने कहा कि वह मामले में बांसवाड़ा SP के समक्ष बयान दर्ज कराना चाहती है।

पहले दुष्कर्म होना नहीं बताया

आनंदपुरी थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि नाबालिग को लाने के लिए पुलिस ने आरोपी सैलेस के परिवार पर दबाव बनाया था। इसके बाद आरोपी सैलेस के साथ पीड़िता थाने पहुंची। उसने पहले तो सैलेस के साथ ही रहने की बात कही। चूंकि नाबालिग थी तो हमने उसके माता-पिता को सूचित किया। बाल न्यायालय ने उसके माता-पिता को सौंप दिया। इसके बाद उसने रेप की बात कही है। ऐसा हुआ तो फिर बयान दर्ज कर रेप दर्ज कर लेंगे। कोरे कागज पर साइन कराने की बात गलत है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×