शहर में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण जल्द करने का प्रस्ताव पास

नवनिर्मित छात्रावास भवन परिसर में वागड़ क्षत्रिय महासभा की हुई बैठक
डांगपाड़ा स्थित नवनिर्मित छात्रावास भवन परिसर में रविवार को वागड़ क्षत्रिय महासभा की बैठक रखी गई। इसमें महासभा के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह आनंदपुरी, पूर्व अध्यक्ष ठाकुर पृथ्वीसिंह मोटागांव, कृष्णपालसिंह सिसोदिया टामटिया अहाड़ा की मौजूदगी में शहर के प्रताप सर्किल पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण जल्द करवाने, राणा सांगा, भामाशाह हकीम खां सूरी, झाला मान की मूर्तियां शहर में लगवाने, डांगपाड़ा स्थित नवनिर्मित छात्रावास भवन के कार्य की स्थिति व प्रगति, नए भवन का उदघाटन, छात्रावास में प्रवेश प्रारंभ करने, छात्रावास भवन के लिए जिले के प्रत्येक चौखरे से 5 लाख की सहयोग राशि एकत्रित करने, छात्रावास के संचालन का प्रस्ताव रखा। बैठक में राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष महेंद्रसिंह भुवासा ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम से पूर्व सामाजिक बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में समाजजन शामिल होने, कृष्णपालसिंह सिसोदिया ने गांधी मूर्ति स्थित पुराने छात्रावास को गिराकर उसका व्यवसायिक उपयोग कर आय का स्त्रोत बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव भंवरसिंह सलाड़िया और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष हेमेंद्रसिंह झाला ने कहा कि दोनों संगठन समाज की एकता बनाए रखने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। झाला ने अपनी मां की स्मृति में 5 लाख रुपए की सहयोग राशि छात्रावास में देने की बात कही। जयगिरिराज सिंह ने समाजजनों से गौरवशाली वंश में उत्पत्ति होने पर त्याग, साहस, बलिदान, सांस्कृतिक परंपराओं का आजीवन निर्वहन कर समाज, देश और धर्म के आदर्शों का सम्मान करने का संकल्प दिलााया।
बैठक में सज्जनसिंह बाई का गड़ा, रणजीतसिंह झालों का गड़ा, दिग्विजयसिंह लांबा पारडा, वीरभद्रसिंह कातरिया, गजराजसिंह झाला ने भी संबोधित किया। इस दौरान पर्वतसिंह ओड़वाड़िया, नाथूसिंह सुजाजी का गड़ा, देवीसिंह सैनाला, प्रतापसिंह, शिवसिंह,बलवीरसिंह, भंवरसिंह खाखरिया गड़ा, सूर्यसिंह हिम्मतसिंह सहित कई मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव वीरभद्र सिंह गढ़ी ने किया और कमल नारायण सिंह घलकिया ने आभार जताया।