Home News Business

सामाजिक समारोह में कम लोगों को बुलाने का प्रस्ताव

Banswara
सामाजिक समारोह में कम लोगों को बुलाने का प्रस्ताव
@HelloBanswara - Banswara -

पंच पथोक मुस्लिम समाज जिला बांसवाड़ा की बैठक शुक्रवार को मुस्लिम भवन बड़ोदिया में संपन्न हुई। बैठक इस्हाक खां पठान (सज्जनगढ़) की अध्यक्षता, अंसार खां पठान (कलिंजरा) के मुख्य आतिथ्य और वाहिद खान सज्जनगढ़ के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार की गाइडलाइन का पालन करने और सावधानियां बरतने पर विचार विमर्श किया गया। पदाधिकारियों समाजजनों से मास्क पहनने, सेनेटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना अनिवार्य रूप करने की अपील की। साथ ही धार्मिक कार्यक्रम, शादी समारोह अथवा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में में भी कम से कम संख्या में लोगों को बुलाने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि अभी सरकार द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। सरकार द्वारा तय की गई आयु सीमा के अनुसार सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अधिकाधिक संख्या में निर्धारित समय पर जाकर टीका लगवाने का आग्रह किया गया। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। माेइनुद्दीन शेख पाड़लिया ने आभार व्यक्त किया। बैठक में सोहराब खां पठान कलिंजरा, वजीर खां पठान बांसला, अनवर भाई कलिंजरा, अय्यूब भाई कलिंजरा, युसुफ खान सज्जनगढ़, साकिब भाई, अनीस खां बड़ोदिया जहीर खान, मोहसिन खान आदि ने भाग लिया। यह जानकारी तालीम सेक्रेटरी वजीर खां पठान ने दी।

शेयर करे

More news

Search
×