Home News Business

दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू, अधकारियों को दिया प्रशिक्षण

Banswara
दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू, अधकारियों को दिया प्रशिक्षण
@HelloBanswara - Banswara -

प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के संचालक मंडल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के निर्वाचन करवाने नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशासनिक भवन दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. बांसवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र दाहोद रोड़ बांसवाड़ा में केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. बांसवाड़ा के प्रबन्ध निदेशक अनिमेष पुरोहित की मौजूदगी मेें हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों को प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित द्वारा चुनाव प्रक्रिया को निर्बाध एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखने के लिए निर्देशित करते हुए प्रशिक्षण अंतर्गत उपस्थित निर्वाचन अधिकारियों निर्देशित किया की दुग्ध समितियों के संचालक मण्डल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को लिए आरक्षित एक पद अनुसूचित जाति एवं एक पद अनुचित जनजाति तथा दो पद महिला सदस्यों के लिए आरक्षित के वर्गीकरण की पालना सुनिश्चित करने तथा सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को समिति के कार्यवाही रजिस्टर में समयबद्ध अंकित करने के लिये निर्देशित किया। सहकारी समितियां बांसवाड़ा के उप रजिस्ट्रार परेश पंड्या ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन प्राधिकरण से प्राप्त निर्वाचन निर्देशिका का पूर्ण अध्ययन कर निर्वाचन करवाएं। साथ ही निर्वाचन निर्देशिका में संलग्न निर्वाचन के प्रत्येक परिशिष्ट .01 से 17 पर विस्तृत चर्चा कर दिए गए कॉलम में वांछित विवरण अंकित करने की जानकारी प्रदान की गई। निर्वाचन की स्थिति में निर्वाचन स्थल दुग्ध समिति के संकलन केंद्र को पूर्व में ही केंद्र स्थापन के लिए समिति सचिव को निर्देशित करने के निर्देश प्रदान किए। प्रशिक्षण में निर्वाचन अधिकारी कमल कुमार बाथवी, जितेंद्र शर्मा, धनपाल निनामा, विक्रम सिंह डाबी, प्रताप भाभोर, धर्मेंद्र मईड़ा और मदनलाल मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×