Home News Business

30 किलो सोना गबन केस में 7 सर्राफा व्यापारियों को पुलिस ने भेजा नोटिस

Banswara
30 किलो सोना गबन केस में 7 सर्राफा व्यापारियों को पुलिस ने भेजा नोटिस
@HelloBanswara - Banswara -

बोहरा समाज के 257 लोगों के 30 किलो सोने के गबन के बहुचर्चित मामले में अब पुलिस 7 सर्राफा व्यापारियों से भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस ने इन सभी को नोटिस भेजा है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि सर्राफा व्यापारियों की क्या भूमिका है। सभी सर्राफा व्यापारी बांसवाड़ा के ही रहने वाले है। हालांकि पुलिस ने अभी इनके नामों का खुलासा नहीं किया है।

वहीं इस केस में संदिग्ध कथित तांत्रिक की तलाश में भी पुलिस ने मंगलवार को कई जगह दबिशें दी। लेकिन तांत्रिक का कोई पता नहीं चल सका। केस में जांच में गति लाने और त्वरित कार्रवाई के लिए आईजी एस.परिमला और एसपी अभिजीत सिंह की निगरानी में टीम बनाई है। डिप्टी सूर्यवीर सिंह को टीम का नेतृत्व करने की िजम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि बोहरा समाज के 257 लोगों ने 30 िकलो सोना फकरी करजन हसना ट्रस्ट सैफी मोहल्ला की संस्था में गिरवी रखा था। लेकिन कमेटी के अध्यक्ष हकीमुद्दीन ने साजिश के तहत सोने का गबन कर दिया। इसकी भनक ऋणियों को लगी तो हंगामा हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस इस केस में अब तक 5 किलो सोना बरामद कर चुकी है।

शेयर करे

More news

Search
×