Home News Business

61 किलोग्राम गांजे के साथ एक गिरफ्तार:कुशलगढ़ सर्कल में बढ़ रहा है नशे का कारोबार

Banswara
61 किलोग्राम गांजे के साथ एक गिरफ्तार:कुशलगढ़ सर्कल में बढ़ रहा है नशे का कारोबार
@HelloBanswara - Banswara -

मध्यप्रदेश और गुजरात से जुड़े हैं खरीदी के तार, बेचने के मामले में तस्कर ने साधा मौन

सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने एक युवक को 61 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। संदलाई के समीप हुई कार्रवाई में पकड़े गए युवक की पहचान टिमेड़ा छोटा निवासी दलसिंह पुत्र तंगु निनामा के तौर पर हुई है। युवक ने बरामद गांजे को उज्जैन, झाबुआ, रतलाम (MP) , गुजरात, सज्जनगढ़ जैसी जगहों से खरीदना बताया है, जबकि इसे बेचने से जुड़ी जानकारी अब तक नहीं दी। पुलिस यहां आरोपी को अदालत में पेश करेगी। वहीं आरोपी का रिमांड मांगने की कोशिश भी की जाएगी। ताकि गांजा खरीदने और बेचने वालों लोगों की अलग से सूची बनाई जा सके। कार्रवाई दल में थानाधिकारी SI धनपतसिंह, ASI अब्दुल मुनाफ, हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार, प्रकाशचंद्र, कांस्टेबल कैलाशचंद, राहुल, तेजपाल एवं मितेश कुमार एवं अन्य शामिल थे। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले की जांच कुशलगढ़ थानाधिकारी प्रदीप कुमार को दी गई है।


पहले झाबुआ से आई थी पुलिस
कुशलगढ़ सीओ सर्कल में शराब और मादक पदार्थों की तस्करी का यह पहला मामला नहीं है। इस साल में ही यहां मादक तस्करी और अवैध शराब से जुड़े हुए तीन से चार मामले सामने आ चुके हैं। कुशलगढ़ ब्लॉक के नॉन कमांड इलाके में लोग मादक पदार्थों के सेवन के आदतन हो रहे हैं। कुछ भौगोलिक परिस्थितियां भी इसका कारण है। एक तो इस इलाके से गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमाएं कुछ ही दूरी पर लगती हैं। दूसरा यहां के लोग या तो मजदूरी करने बाहर जाते हैं। या फिर ठाले बैठे हुए शराब का सेवन करते हैं। बीते दिनों झाबुआ पुलिस ने कुशलगढ़ में चौकी के ठीक सामने दबिश देकर जहरीली शराब के कारोबार से जुड़े हुए एक युवक को उठाया था। उसके तार साउथ इंडिया से जुड़े हुए थे।

शेयर करे

More news

Search
×