राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अक्टूबर-2022 के लिए 7543.345 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन हुआ है। इसमें श्रेणी प्रथम के तहत 1 रु. प्रतिकिलो से वितरण के लिए अंत्योदय परिवारों के लिए 1506.307 एमटी, बीपीएल परिवारों के लिए 2425.844 एमटी, स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए 723.335 एमटी का आवंटन है। वहीं श्रेणी द्वितीय के तहत 2 रु. प्रतिकिलो से वितरण के लिए एपीएल परिवारों के लिए 2887.859 एमटी गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है।