नेशनल हाईवे 927 ए पर गढ़ी-परतापुर, सागवाड़ा बाईपास और एनएच 113 प्रतापगढ़ से पाड़ी बांसवाड़ा के बैलेंसिंग वर्क की टेंडर प्रक्रिया फिर से करवाने को लेकर निर्माण कंपनियों के संचालकों ने मुख्यमंत्री, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री, मुख्य अभियंता जोन प्रथम दिल्ली के नाम ज्ञापन भेजा है। इसमें बताया कि उदयपुर में हुई घटना के बाद नेटबंदी रही। इससे समय पर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में निर्माण कंपनियों के संचालकों को काफी दिक्कतें आईं और वे 30 जून सुबह 11 बजे तक टेंडर प्रक्रिया के तहत ऑन लाइन आवेदन से वंचित रह गए। पत्र में वास्तविक हालात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से उक्त निविदाओं की रि-टेंडरिंग के आदेश जारी करवाने की मांग की है। इधर, नेशनल हाईवे के मुख्य अभियंता डी आर मेघवाल ने कहा कि सुबह 11 बजे का समय निकल गया था और उसके बाद कम्प्यूटर की टेंडर अपलोडिंग साइड अपने आप बंद हो जाती है।