कोरोना काल में अच्छा कार्य करने पर चिकित्सा विभाग ने किया सम्मान

स्वास्थ्य भवन में रविवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे ंकर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने झंडारोहण कर कोरोना काल में श्रेष्ठ सेवा देने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान चिरंजीवी योजना में अच्छा काम करने वाले चिकित्सा संस्थानों का सम्मान भी किया। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ दीपक निनामा, आरसीएचओ डॉ नरेंद्र कोहली, एडिशनल सीएमएचओ डॉ भरतराम मीणा मौजूद रहे।