Home News Business

विवाहिता काे घसीट कर घर से निकाला, सरेआम कपड़े फाड़े-पीटा, अगवा किया, बीच बचाव में आए पति से भी मारपीट

Banswara
विवाहिता काे घसीट कर घर से निकाला, सरेआम कपड़े फाड़े-पीटा, अगवा किया, बीच बचाव में आए पति से भी मारपीट
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले में गढ़ी क्षेत्र के एक गांव में प्रेम विवाह रचाने वाली एक विवाहिता को उसके पीहर पक्ष के लोगों ने अमानवीय यातनाएं दीं। विवाहिता काे उसके घर से बाल पकड़ घसीटते हुए बाहर निकाला। उसके कपड़े फाड़ दिए और सरेआम अर्धनग्न कर पीटा। हमलावर विवाहिता को अगवा कर ले गए। देर रात युवती काे अनजान जगह ले जाकर छाेड़ दिया, जहां से पीड़िता किसी तरह पति के घर लाैटी।

राेंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना तब एकाएक चर्चा में आई जब इससे जुड़े वीडियाे वायरल हुए। इसमें युवती काे अर्धनग्न हाल में बाल पकड़ते हुए और घसीटते हुए कुछ व्यक्ति जबरन साथ ले जाते दिखाई दिए। इस दाैरान एक व्यक्ति युवती के सीने पर लात मारता हुआ भी दिखाई दे रहा है। यह सबकुछ सरेआम ग्रामीणाें के सामने हुआ, लेकिन इसे राेकने केबजाय ज्यादातर तमाशबीन बने हुए ही नजर आए। आखिर वायरल वीडियाे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तक पहुंचा ताे मामले की गंभीरता काे देखते हुए प्राधिकरण ने प्रसंज्ञान लेकर एसपी काे मामले में तथ्यात्मक रिपाेर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

घटना काेटड़ा गांव में बुधवार शाम 4 बजे की है। कोटड़ा निवासी एक युवक ने 20 जुलाई को एक युवती से बागीदोरा कोर्ट में शादी कर ली, तब से युवक ओर उसकी पत्नी कोटड़ा में ही रह रहे थे। 5 अगस्त की शाम 4 बजे इस शादी के भांजगड़े के लिए समाजजन युवक के घर एकत्र हुए। समाजजन इसे लेकर भांजगड़ा कर रहे थे कि पीड़िता के पीहर पक्ष के लाेगाें ने पीड़िता का घर से अवस्था में अपहरण कर लिया।

उसके कपड़े फाड़ दिए और घसीते हुए उसे ले गए। बाद में देर रात 1 बजे के करीब सूनसान जगह छाेड़कर भाग गए। विवाहिता काे अगवा करने के दाैरान सरेआम लात-घुसाें से पिटाई की गई। बीच-बचाव में आए उसके पति, सास और ससुर से भी मारपीट की गई। बुधवार काे इतने बड़े मामले की जानकारी पुलिस काे नहीं हाेना तथा अगले दिन सुबह पीड़ित पक्ष के थाने पहुंचने के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं करना पुलिस पर सवाल खड़े करती है।

एसपी के निर्देश पर जांच में जुटी पुलिस
अमानवीय घटना का वायरल वीडियाे वायरल हुआ तो प्राधिकरण के सचिव देवेंद्रसिंह भाटी ने प्रसंज्ञान लेते हुए एसपी काे मामले में तथ्यात्मक रिपाेर्ट पेश करने के निर्देश दिए। इधर, एसपी से निर्देश मिलने पर पुलिस भी हरकत में आई और प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

^हमने काेर्ट में शादी कर ली है। समाज की तरफ से बुधवार काे भांजगड़े के लिए मेरे घर पर समाजजन जुटे थे, जाे समाज दंड देगा वह भरने के लिए हम सहमत थे, लेकिन समाज के ही झड़स निवासी लालू, पप्पू, कचरा, किशन, देवीलाल, मनीषा ने मेरी पत्नी हमला कर उसके कपड़े फाड़ दिए, अर्धनग्न कर घसीटते हुए ले गए। सबकुछ सरेआम किया गया। मैंने सुबह पुलिस काे इसकी सूचना दी, लेकिन देर शाम तक किसी काे गिरफ्तार नहीं किया गया था। (जैसा कि पीड़िता के पति ने बताया।)

शेयर करे

More news

Search
×