Home News Business

मदारेश्वर हिल ट्रेकिंग: बच्चों का रोमांचक और शिक्षाप्रद सफर!

Banswara
मदारेश्वर हिल ट्रेकिंग: बच्चों का रोमांचक और शिक्षाप्रद सफर!
@HelloBanswara - Banswara -

मदारेश्वर, आज सुबह:
फन फेस्टिवल समर कैम्प के अंतर्गत रविवार को बच्चों को एक अनोखे और साहसिक अनुभव से रूबरू कराया गया। सुबह 7:30 बजे सभी बच्चे मदारेश्वर मंदिर पहुँचे, जहाँ से उनकी ट्रेकिंग यात्रा की शुरुआत हुई।

 रोमांच से भरा ट्रेकिंग सफर:
बच्चों ने अनुशासित ढंग से एक के पीछे एक लाइन में ट्रेक करना सीखा और पहाड़ के पठारों को पार करते हुए माही के बेक वाटर तक पहुँचे। वहाँ बच्चों ने अपने साथ लाया हुआ लंच किया और फिर दूसरे रास्ते से वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने बाही तालाब के अद्भुत दृश्य का भी आनंद लिया।

सुबह 11 बजे तक ट्रेक पूरा:
करीब साढ़े तीन घंटे के इस ट्रेक के बाद सभी बच्चे 11 बजे तक सुरक्षित रूप से मदारेश्वर मंदिर लौटे और वहाँ से टेम्पो द्वारा अपने घरों के लिए रवाना हुए।

बच्चों का उत्साह और सीख:
इस ट्रेक के दौरान बच्चों ने न सिर्फ पहाड़ पर चढ़ना और उतरना सीखा, बल्कि यह भी जाना कि ट्रेकिंग के लिए क्या-क्या तैयारियाँ ज़रूरी होती हैं। बच्चों ने पहाड़ के ट्रेल्स को पहचाना, झोंपड़ियाँ, खेत और गांव की जीवनशैली को नजदीक से देखा।

फन फेस्टिवल टीम का उद्देश्य:
टीम का कहना है कि “हम बच्चों को किताबों और मोबाइल की दुनिया से निकालकर प्रकृति से जोड़ना चाहते हैं। यह ट्रेकिंग बच्चों के लिए एक नया अनुभव था, जिसमें उन्होंने खुद को पहचाना और आत्मनिर्भर बनना सीखा। आने वाले समय में हम और भी लंबे ट्रेक्स का आयोजन करेंगे।”

बच्चों ने इस अनुभव को बेहद पसंद किया और अब वे उत्सुक हैं अगली ट्रेकिंग एडवेंचर के लिए!

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×