Home News Business

लाखों रूपये खर्च कर दिए जनता के पर तालाब की हालत वैसी ही

Banswara
लाखों रूपये खर्च कर दिए जनता के पर तालाब की हालत वैसी ही
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के चारों और रियासत काल में निर्मित किए गए तालाबों के रखरखाव के नाम पर नगर परिषद ने लाखों रुपए व्यय करने का दावा किया है, जबकि इन जलस्रोतों की दशा प्रशासन हो या आमजन, किसी से छिपी नहीं है।

बांसवाड़ा शहर में राजतालाब, डायलाब और नाथेलाव प्रमुख तालाब हैं। इनके रखरखाव का जिम्मा नगर परिषद पर है। परिषद ने दाहोद मुख्य मार्ग के किनारे सटे नाथेलाव तालाब का सौन्दर्यीकरण तो मुख्यालय पर स्थित एक निजी मिल के सहयोग किया है, लेकिन जयपुर मार्ग स्थित डायलाब और शहर के भीतरी हिस्से में स्थित राजतालाब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। गणेश प्रतिमा विसर्जन और ताजिया विसर्जन के समय नगर परिषद की ओर से यहां कुछ क्षेत्र से जलकुंभी हटाने के अतिरिक्त अन्य कोई बड़ा कार्य नहीं हुआ है। इसके बावजूद  नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष 2017 में झील और तालाब के नाम पर 23 लाख 49 हजार 392 रुपए का व्यय बताया है, वहीं दिसम्बर 18 तक पांच लाख 39 हजार 303 रुपए व्यय बताया है। लाखों रुपए की राशि व्यय करने के बाद भी डायलाब और राजतालाब दोनों में लंबे समय से जलकुंभी फैली हुई है। न तालाबों की पाल की मरम्मत हो रही है और न ही इनके किनारों पर पसरी गंदगी की सफाई। इसके बावजूद लाखों रुपए व्यय होने को लेकर स्थिति संदेहास्पद नजर आ रही है। गौरतलब है कि डायलाब तालाब को राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना में भी सम्मिलित किया गया है और इसकी डीपीआर भी तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जा चकी है।

Subhash Mehta

शेयर करे

More news

Search
×